WhatsApp Chat Lock Kaise Kare: क्या आप लोग भी दोस्तों अपने व्हाट्सएप पर अपनी किसी भी दोस्त व रिश्तेदार की चाट लॉक करना चाहते हैं, चाहते हैं आपकी परमिशन के बिना उसे चैट को आपके मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोल कर कोई भी अनजान व्यक्ति ना पढ़ पाए तो आज आप सही वेबसाइट पर आए हैं।
क्योंकि दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर हम यही जानेंगे कि हम WhatsApp पर अपने किसी भी दोस्त की व्हाट्सएप Chat को Lock कैसे कर सकते हैं यानी कि जब तक आप अपने Fingerprint को नहीं लगाएंगे तब तक वह चैट नहीं खुलेगी और उसके अंदर क्या बातचीत की गई है किसी को नहीं पता चलेगा।
WhatsApp वैसे तो काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है और वह अपने यूजर के लिए टाइम टू टाइम नए-नए Updates लाता रहता है और कुछ ही टाइम पहले WhatsApp ने व्हाट्सएप के अंदर Chat Lock का फीचर उपलब्ध कराया है जिससे यूजर्स अपने व्हाट्सएप चैट की Privacy को और भी ज्यादा सीकर कर सके।
यदि आप लोग दोस्तों WhatsApp Chat Lock Kaise Kare तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस आज जो मैं आर्टिकल यह लिख रहा हूं इसे आप लोगों को ध्यान से स्टेप बाय स्टेप पढ़ना होगा ताकि आप सभी भी स्टेप बाय स्टेप WhatsApp पर Chat Lock करना सीख पाए तो लिए आगे बढ़ते हैं।
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare?
अब मैं आप लोगों को दोस्तों नीचे आर्टिकल के अंदर WhatsApp Chat Lock Kaise Kare इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बिंदु के बारे में समझाऊंगा जिसे पढ़कर आप लोग काफी आसानी से सीख पाएंगे केवल आप लोग नीचे दिए गए इनफॉरमेशन को ध्यान से पढ़ें।
सबसे पहले आपको दोस्तों WhatsApp App को अपने मोबाइल के अंदर ओपन कर लेना है।

अब आप अपनी जी भी दोस्त की Chat को Lock करना चाहते हैं उसे पर Hold करके रखना है फिर ऊपर दिए गए 3 बिंदु वाले Option पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने काफी सारे Option यहां पर आ जाएंगे आपको दिए गए Lock Chat के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

दोस्तों जैसे ही आप Lock Chat के Option पर क्लिक करेंगे नीचे से एक पॉप अप खुलकर आएगा जिसमें आपको कंटिन्यू का बटन देखने को मिलेगा आपको उसे पर क्लिक कर देना है। और अपने मोबाइल का Fingerprint Lock भी लगा देना है।

इसके बाद दोस्तों आपकी वह Chat जिस पर अपने Hold करके रखा था वह अब Lock हो चुकी है देखने के लिए Locked Chats वाले Option पर आप लोगों को क्लिक कर देना है, और अपने मोबाइल का Fingerprint Lock लगा देना है।

उसके बाद दोस्तों आपने जिस भी Chat को Lock किया होगा कुछ सेकेंड के अंदर वह WhatsApp Chat आपको मैन्युअल एक अलग फोल्डर में देखने को मिल जाएगी।

तो दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप भी अपने दोस्त हुए रिश्तेदार या फिर किसी की भी Chat को WhatsApp पर काफी आसानी से Lock कर पाएंगे मैंने आपको बिल्कुल सरल भाषा में इस पोस्ट में इसी के बारे में बताया है।
मेरी वीडियो से सीखे – WhatsApp Chat Lock Kaise Kare
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया है WhatsApp Chat Lock Kaise Kare स्क्रीनशॉट के माध्यम से यदि आपको कुछ अभी भी दिक्कत आ रही है तो मैं इस विषय पर अपने Youtube Channel पर वीडियो भी बना रखी है और उसे वीडियो को मैं नीचे Add भी कर दे रहा हूं।
आप लोग चाहे तो नीचे दी गई मेरी Youtube Channel जिसमें मैंने आपको सिखाया है WhatsApp Chat Lock Kaise Kare उसे भी देख सकते हैं और हमें आप यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं वहां पर भी आपको ऐसे ही मजेदार Tech Videos देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़े:
Conclusion
दोस्तों आज हमने हिंदी में एकदम सरल तरीके से जाना है WhatsApp Chat Lock Kaise Kare यदि आपको आर्टिकल में किसी चीज की कमी लगी हो या कोई चीज समझ ना आई हो तो नीचे कमेंट बॉक्स दिया गया है जहां आप कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं।
मुझे पूरी उम्मीद है मैंने जो इस आर्टिकल में आपको इनफॉरमेशन दी है WhatsApp Chat Lock Kaise Kare आपको उसे पढ़ने में काफी मजा आया होगा, यदि हमारी आज की जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Ashu Rajput (Tech Jatin) — Tech blogger & YouTuber with 6+ years of experience in WhatsApp, Instagram, Facebook, and mobile guides. Founder of Techjatin.in.
8448932589