हेलो दोस्तों आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं आज के हमारे एक और शानदार न्यू आर्टिकल के अंदर आज मैं आप लोगों को सिखाऊंगा Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently यदि आप इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन स्टेप बाय स्टेप लेना चाहते हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यान से पढ़ते रहें।
इंस्टाग्राम आज हर एक व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है क्योंकि Reels Video का कुछ सालों से क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है और खाली टाइम में अधिकतर लोग Instagram App को खोलकर बैठ जाते हैं और वहां पर Reels देखना शुरू कर देते हैं और उसके लिए उन्हें एक अपना Instagram Account बनाना पड़ता है।
मगर ऐसे भी काफी सारे लोग हैं दोस्तों जो Multiple Instagram Account बना लेते हैं उनमें से आप एक हैं और वह बाद में सोचते हैं कि हम अपने दूसरे Instagram Account को कैसे Delete करें या फिर आपके पास एक ही Personal Instagram Account account है और आप उसे Permanently Delete करना चाहते हैं तो आप उसे कैसे कर पाएंगे।
इस आर्टिकल के अंदर हम यही जानेंगे Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं Instagram Account Delete करना काफी इजी है और आप कुछ इजी स्टेप्स को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को केवल 1 मिनट के अंदर सक्सेसफुली डिलीट कर पाएंगे।
यदि आप भी स्टेप बाय स्टेप अपना Instagram Account Delete करना सही तरीके से सीखना चाहते हैं तो ज्यादा कुछ करने की आप लोगों को आवश्यकता नहीं है जो जानकारी में इस आर्टिकल के अंदर आपको नीचे देने वाला हूं बस आपको उसे अपने मोबाइल के अंदर ध्यान से फॉलो कर लेना है तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Instagram Account Ka Password Kaise Change Kare 2025
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently?
दोस्तों अब मैं आप लोगों को एकदम स्टेप बाय स्टेप और आसान तरीके से नीचे मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट को लगाकर और लिखकर पॉइंट टू पॉइंट पूरी इनफार्मेशन दूंगा कि कैसे आप अपने Instagram Account को Delete कर सकते हैं बस आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें एग्जैक्ट तरीके से फॉलो करें।
सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के अंदर Instagram App को खोलकर अपने Account को Login कर लेना है।

उसके बाद आप लोगों को नीचे की तरफ आपकी एक छोटी सी Profile Icon देखने को मिलती है जहां आप लोगों को क्लिक कर देना है।

इसके बाद दोस्तों आप लोगों को ऊपर की तरफ आपके Post, Followers, Following देखने को मिलती हैं उसी के ऊपर एक थ्री लाइन का ऑप्शन है जिस पर आप लोगों को क्लिक कर लेना है।

अब दोस्तों आपके सामने एक नेक्स्ट पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको मल्टीप्लेक्स ऑप्शन देखने को मिलते हैं आपके यहां Account Centre के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

अब इसके बाद फिर से आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे तो आपके यहां एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Personal Details बस आप लोगों को इसी ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर लेना है।

इसके बाद अब आप दोस्तों यहां पर दिए गए Account Ownership And Control वाले ऑप्शन को ढूंढने और सिंपली उसे पर क्लिक कर दें।

अब दोस्तों यहां पर आप लोगों को एक ऑप्शन मिलेगा Deactivation Or Deletion आप लोगों को किसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

इसके बाद नेक्स्ट पेज के अंदर आपके यहां पर आपका Instagram Account देखने को मिलेगा बस आप लोगों को इसी पर क्लिक कर लेना है।

दोस्तों नेक्स्ट पेज के अंदर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको दूसरे नंबर पर Delete Account इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हुए नीचे की तरफ Continue पर क्लिक करना है।

अब नेक्स्ट पेज के अंदर दोस्तों आप लोगों को आपके अकाउंट की इनफार्मेशन शो की जाएगी आपको नीचे की तरफ Continue का बटन मिलेगा आप उसे पर क्लिक करें।

इसके बाद अब आप सभी को नेक्स्ट पेज के अंदर एक Reason यहां पर सेलेक्ट करना होता है कि आप सभी क्यों अपने Instagram Account को Delete कर रहे हैं रीजन सेलेक्ट करें और Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आप सभी को नेक्स्ट पेज के अंदर Data Download का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके आप अपने Data को डाउनलोड कर सकते हैं वरना आपको नीचे की तरफ जाना है और दिए गए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आप लोगों को नेक्स्ट पेज के अंदर दोस्तों अपने Instagram Account के Password को डालना होगा जो भी आपके अकाउंट का पासवर्ड है आप उसे यहां डालें और Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

जैसे आप Password डालकर Continue करते हैं आप फाइनल पेज पर आ जाएंगे आप दोस्तों यहां पर आपको दिए गए Delete Account के ऑप्शन पर सिंपली क्लिक कर देना है।

Note: जैसे ही आप लोग इन सभी स्टेप्स को ध्यान से अपने Instagram App के अंदर दोस्तों फॉलो करेंगे तो 100% आपका Instagram Account Permanently Delete हो जाएगा। मगर आप लोगों को एक बात का ध्यान रखना है आने वाले 30 दिनों तक आप अपने Instagram Account को लोगों ना करें अगर आप गलती से भी लोगों करेंगे तो आपका Instagram Account Delete नहीं होगा।
मेरी Youtube Video देखकर आप लोग सीखें – Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
दोस्तों वैसे तो आप लोगों को Youtube Video देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि मैं आप लोगों को पूरे सरल तरीके से पॉइंट टू पॉइंट स्क्रीनशॉट लगाकर समझा दिया है मगर अभी भी काफी सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हें समझने में दिक्कत आ रही होगी तो उनकी सहायता के लिए मैं नीचे Video ऐड कर रहा हूं वह वीडियो देखकर भी सीख सकते हैं।
जैसे कि हर आर्टिकल के अंदर में आप लोगों की सहायता के लिए अपनी एक Youtube Video ऐड कर देता हूं क्योंकि मैं यूट्यूब पर भी काम करता हूं और मैं इस टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपने Mobile Panti Youtube Channel पर अपलोड कर रखी है जिसे देखकर आप और भी सरल तरीके से Instagram Account Delete करना सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Instagram Account Ka Password Pata Kaise Kare 2025
अंतिम शब्द।
दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर आपके भाई ने आप लोगों को पूरे प्रॉपर तरीके से पॉइंट टू पॉइंट समझाया है Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently यदि आपको अभी भी कोई डाउट है या कोई क्वेश्चन है कुछ समझ ना आया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स आप लोगों के लिए दिया गया है जिसमें आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपके कमेंट का आपको रिप्लाई जल्दी मिल जाएगा।
मैं उम्मीद करता हूं दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर दी गई इनफॉरमेशन जिसमें मैंने आप लोगों को समझाया है Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently आप लोगों को बेहद पसंद आई होगी यदि आप लोगों को अच्छी लगी है तो निवेदन करूंगा आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर करके हमारा मनोबल जरूर बढ़ाएं धन्यवाद।

Ashu Rajput (Tech Jatin) — Tech blogger & YouTuber with 6+ years of experience in WhatsApp, Instagram, Facebook, and mobile guides. Founder of Techjatin.in.