हेलो दोस्तों आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं अपने वेबसाइट के एक और शानदार आर्टिकल में जिसमें आज हम लोग मिलकर सिखाने वाले हैं Facebook Par Professional Mode On Kaise Kare यदि आप लोग भी अपने फेसबुक प्रोफाइल पर प्रोफेशनल मोड को ऑन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पढ़ते रहें।
दोस्तों जैसे कि आप लोगों को पता ही होगा कि Facebook काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है और फेसबुक पर हमें मल्टीप्ल फीचर्स मिल जाते हैं जिनमें से एक फीचर का नाम है Professional Mode जिससे कि आप अपनी नॉर्मल Facebook Profile को एक प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट कर देते हैं जिससे आपको एक अलग फीचर भी देखने को मिल जाता है।
और दोस्तों इस फीचर का नाम है Professional Mode इसकी सहायता से आप अपने अकाउंट की रीच देख सकते हैं और इसके बाद अब आप सभी अपनी Profile से पैसा भी कमा सकते हैं यदि आपकी प्रोफाइल क्राइटेरिया पूरा करती होगी तो आपको अलग-अलग तरह के मोनेटाइजेशन टूल्स मिलते हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं मगर लोगों को इस ऑन करना ही नहीं आता है।
तो अगर दोस्तों आप सभी लोग भी स्टेप बाय स्टेप जानना चाहते हैं Facebook Par Professional Mode On Kaise Kare तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा और जो भी स्टेप्स में इस आर्टिकल के अंदर आपके साथ साझा करने वाला हूं उन्हें आपको ध्यान से पढ़ कर फॉलो करना होगा तो लिए इस पोस्ट को शुरू कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: Facebook Account Delete Kaise Kare Permanently 2025
Facebook Par Professional Mode On Kaise Kare?
दोस्तों अब मैं आप लोगों को नीचे की तरफ स्टेप बाय स्टेप प्रॉपर तरीके से गाइड करने वाला हूं Facebook Par Professional Mode On Kaise Kare बस आप लोगों को नीचे दिए गए स्टेप्स को देखना है पढ़ना है और फॉलो करना है आपकी सहायता के लिए मैं नीचे अपने मोबाइल के स्क्रीनशॉट भी लगा दूंगा ताकि आपको समझने में और भी आसानी रहे।
सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल के अंदर दोस्तों Facebook App को खोल लेना है और अपने अकाउंट को Login कर लेना है।

आप दोस्तों आप सभी को यहां पर आपकी Profile Icon ऊपर की तरफ देखने को मिल जाती है आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं इस पर आपको क्लिक कर लेना है।

अब दोस्तों यहां पर आप सभी को साइडेबर में तीन डॉट का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है आपको सिंपली इसी ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर लेना है।

अब दोस्तों यहां पर आप लोगों को काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें आपको एक ऑप्शन मिलता है Turn On Professional Mode बस आप लोगों को सिंपली इसी पर क्लिक कर लेना है।

उसके बाद दोस्तों आपके सामने एक नेक्स्ट पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको नीचे की तरफ Turn On का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है।

उसके बाद दोस्तों आपको नेक्स्ट पेज के अंदर दिखाई जा रहा है कि आपका professional Mode On हो चुका है अब आप सभी इस पेज से बैक कर दें।

अब आप सभी अपनी Profile पर जाकर देखेंगे तो आपको देखने को मिलेगा आपका Professional Mode On Facebook Profile पर हो चुका है।

तो कुछ इस तरीके से दोस्तों आप सभी लोग अपने Facebook Profile पर Professional Mode को On कर सकते हैं और इसके बाद आपको फेसबुक प्रोफाइल पर Professional Dashboard का फ्यूचर मिल जाता है जिससे आप अपनी प्रोफाइल को और भी बेहतर तरीके से मॉनिटर कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Facebook Account Ka Password Pata Kaise Kare 2025
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम लोगों ने सीखा है Facebook Par Professional Mode On Kaise Kare मुझे उम्मीद है आप लोगों को हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको कुछ समझ नहीं आया है या कोई डाउट रह गया है तो नीचे कमेंट करने का आपको ऑप्शन दिया गया है आप कमेंट करके जरूर पूछे आपके कमेंट का मैं जल्दी रिप्लाई करने की कोशिश करूंगा।
उम्मीद है दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसके अंदर मैंने आप लोगों को प्रॉपर तरीके से बताया है Facebook Par Professional Mode On Kaise Kare आप लोगों को बेहद पसंद आया होगा यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दें धन्यवाद।

Ashu Rajput (Tech Jatin) — Tech blogger & YouTuber with 6+ years of experience in WhatsApp, Instagram, Facebook, and mobile guides. Founder of Techjatin.in.