Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

हेलो दोस्तों स्वागत है आप लोगों का आज के एक और ने आर्टिकल के अंदर आज हम सीखेंगे Email ID Ka Password Kaise Change Kare यदि आप भी अपने मोबाइल में ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं या फिर पीसी में और आप उसके पासवर्ड को चेंज करना चाहते हैं तो आज आप सभी सही जगह पर आए हैं।

जैसे कि आप लोगों को मालूम होगा यदि आप एक Android Mobile फोन या फिर iPhone इस्तेमाल करते हैं तो हर एक डिवाइस में हमें Email ID की जरूरत पड़ती है ईमेल के सहायता से हम एंड्राइड मोबाइल में Google Play Store, Google Chrome जैसे मल्टीप्ल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर पाते हैं।

Email ID हम काफी जगह पर इस्तेमाल करते हैं जैसे कोई फॉर्म भरना है या फिर किसी को Mail करना है या फिर अन्य जगहों पर हम इसका इस्तेमाल करते हैं मगर Email ID बनाना काफी आसान है मगर उसका Password याद रखना या उसे Change करना उतना ही मुश्किल है दोस्तों और आप भी अपने Password को इसी कारण से Change करना चाहते हैं।

मगर आप लोगों को नहीं पता है की ईमेल Email ID का Password कैसे Change करते हैं इसलिए अपने गूगल पर सर्च किया और आज आप सभी इस आर्टिकल पर आए हैं यदि आप आ ही गए हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा इससे रिलेटेड सारी चीज की कैसे आप Password Change करेंगे इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं।

यदि दोस्तों आप भी जाना चाहते हैं Email ID Ka Password Kaise Change Kare तो बस आप सभी को हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यान से शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ते रहना है ताकि आप लोग भी आसानी से इसके बारे में समझ पाए तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare?

दोस्तों अब मैं आप लोगों को नीचे अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट के साथ और हिंदी में सरल तरीके से बताऊंगा Email ID Ka Password Kaise Change Kare बस आप लोगों को मेरे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कर लेना है‌।

सबसे पहले दोस्तों आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के अंदर Gmail App को ओपन कर लेना है।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

अब इसके बाद दोस्तों आपके ऊपर की तरफ आपकी Profile Icon देखने को मिल जाती है जिस पर आप लोगों को क्लिक कर देना है।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

अब यहां पर आपके मोबाइल में जितने भी Email ID Login है आपको देखने को मिल जाती है जिसका भी Password Change करना है उसे आपके यहां सेलेक्ट कर लेना है।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

इसके बाद दोस्तों यहां पर आप लोगों को Manager Your Google Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

इतना करने के बाद दोस्तों अब आप लोगों को यहां पर Security And Sign In का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

फिर आप लोग नीचे की तरफ अपनी स्क्रीन को स्क्रोल करेंगे और दिए गए Password के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

उसके बाद दोस्तों आप सभी को अपने मोबाइल फोन का Screen Lock इंटर करना है फिर आप सभी एक नेक्स्ट पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको Password Change करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

यहां पर आने के बाद आपके दोस्तों अपना New Password एंटर करना है वही Password आप सेकंड बॉक्स के अंदर डालेंगे और Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025

जैसे ही दोस्तों आप लोग ऊपर बताए गए मेरे द्वारा सभी स्टेप्स को ध्यान से Gmail App के अंदर फॉलो कर लेते हैं तो आप भी अपने Email ID के Password को काफी इजीली Change कर पाएंगे और इसके लिए आपको अपने Old Password की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare 2025

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को सिखाया है बताया है हिंदी भाषा के अंदर Email ID Ka Password Kaise Change Kare और मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा यदि ना आया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आने वाले 24 घंटे के अंदर आपके कमेंट का रिप्लाई आपको मिल जाएगा।

आशा करता हूं दोस्तों आप लोगों ने जो आज हमारा यह आर्टिकल पढ़ा है जिसमें मैंने आपको बताया है Email ID Ka Password Kaise Change Kare अच्छा लगा होगा यदि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो कुछ अच्छे इनफार्मेशन मिली हो तो इसे आप अपने दोस्तों के पास भी शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment