नमस्कार दोस्तों आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे आज के एक और बेहतरीन आर्टिकल के अंदर आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सीखेंगे Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se यदि आप भी इसके बारे में जानने में इच्छुक हैं तो आप लोगों को इस आर्टिकल को ध्यान से आखरी तक रीड करना है।
दोस्तों क्या आपके भी मोबाइल से आपने गलती से अपने Photo को Delete कर दिया है आपके पास एक Android Mobile है आपने आपके घर में छोटे बच्चे हैं उनके हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा दिया और उन्होंने गलती से Photo को Delete कर दिया और अब आप सभी उसे Recover करना चाहते हैं मगर आपको तरीका नहीं मालूम है।
तो चिंता न कीजिए आज के आर्टिकल के अंदर में आप सभी को ऑफिशियल तरीका बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप सभी लोग अपने मोबाइल फोन से Delete हुए पिछले 30 दिनों तक के फोटो या वीडियो को काफी इसलिए Recover कर सकते हैं सेटिंग आपके मोबाइल फोन के अंदर ही दी जाती है।
दोस्तों यदि आप लोग भी जानना चाहते हैं Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se तो केवल आप लोगों को मेरे आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा और जो तरीका मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा उसे फॉलो करना होगा और आप भी डिलीट हुए फोटो को Recover कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Email ID Ka Password Kaise Change Kare 2025
Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se?
दोस्तों अब मैं आप लोगों को नीचे हिंदी में मोबाइल के स्क्रीनशॉट के साथ प्रॉपर पॉइंट टू पॉइंट लिखकर समझने वाला हूं Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se बस आप लोगों को मेरे नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें अपने मोबाइल के अंदर फॉलो करना है।
सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के अंदर दी गई Gallery वाले App को खोल लेना है।

अब आपके यहां पर दिए गए सिंपली Album वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर लेना है।

इसके बाद आप नीचे की तरफ जाएंगे और दिए गए Recently Deleted वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर लेंगे।

अब यहां पर आपके मोबाइल के अंदर से जितने भी Photo अभी तक पिछले 30 दिनों में Delete किए गए हैं आपको देखने को मिल जाएंगे।

अब आपको जिसने फोटो को Recover करना है उसे आप यहां पर सिलेक्ट करेंगे, और नीचे दिए गए Restore के बटन पर क्लिक करेंगे।

किसके बाद दोस्तों आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगा जिसमें दिए गए Restore के ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक करना है।

दोस्तों आप लोग जैसे ही इन सभी स्टेप्स को ऊपर जो मैंने आपको पॉइंट टू पॉइंट स्क्रीनशॉट में दिखाकर लिखकर बताया है ध्यान से फॉलो कर लेते हैं तो आप भी अपने मोबाइल से Delete हुए Photo को काफी आसानी से Recover कर पाएंगे और यह सेटिंग आपके मोबाइल फोन के अंदर ही मौजूद होती है।
मेरी यूट्यूब वीडियो देखकर आप लोगसीखें – Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se
दोस्तों जैसे कि अपने ऊपर देखा मैंने आप लोगों को लिखकर और अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट के साथ पॉइंट टू पॉइंट बढ़िया तरीके सेसिखाया है Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se यदि आप और भी बेहतर तरीके से जाना चाहते हैं तो नीचे मैंने आप लोगों के लिए एक वीडियो ऐड की है आप उसे भी देख सकते हैं।
आर्टिकल के माध्यम से समझने में दिक्कत आ रही है आप लोगों को तो आप नीचे दी गई मेरी Youtube Video देखकर भी और भी आसान तरीके से सीख सकते हैं Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se और वीडियो मैंने अपने Youtube Channel पर अपलोड कर रखी है नीचे वीडियो है आप देख लीजिए।
इसे भी पढ़ें: WiFi Ka Password Kaise Pata Kare Phone Me 2025
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज के आर्टिकल के अंदर आपके भाई ने आप लोगों को प्रॉपर हिंदी में अपने मोबाइल के स्क्रीनशॉट के साथ पॉइंट टू पॉइंट लिखकर बढ़िया तरीके से सिखाया है Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se यदि कुछ ना समझ आया है तो नीचे कमेंट बॉक्स से कमेंट करके पूछ लीजिए 24 घंटे के अंदर में आपके कमेंट का रिप्लाई कर दूंगा।
मुझे पूरी उम्मीद है आप लोगों को आज का हमारा यह आर्टिकल दोस्तों जिसमें मैंने आप लोगों को बताया है Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se आपको अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करके हमारा मनोबल जरूर बढ़ाएं धन्यवाद।

Ashu Rajput (Tech Jatin) — Tech blogger & YouTuber with 6+ years of experience in WhatsApp, Instagram, Facebook, and mobile guides. Founder of Techjatin.in.