हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का आज के हमारे एक और धमाकेदार न्यू आर्टिकल में आज हम सीखेंगे WhatsApp Se Profile Photo Delete Kaise Kare यदि आप लोगों ने इसके बारे में गूगल पर सर्च किया है तो आप सभी सही जगह पर लैंड हुए हैं आज हम इसी के बारे में डिटेल में जानकारी आपको देने वाले हैं।
दोस्तों अभी के समय में WhatsApp काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है और हर एक व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है उसके मोबाइल में हमें WhatsApp Application देखने को मिल जाता है जिससे वह अपने फैमिली दोस्तों से Chats पर बातें कर लेता है साथी Video Call, Voice Call पर भी बातें करता है Status वगैरा भी शेयर करता है।
और WhatsApp पर हमें Profile Photo लगाने का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है और जो भी व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है वह अपनी Profile Photo जरूर से लगता है और आप लोगों ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो जरूर से लगाई होगी मगर अब आप सभी उसे हटाना चाहते हैं यानी की प्रोफाइल पर से फोटो Delete करना चाहते हैं।
मगर आपको पता ही नहीं है WhatsApp Se Profile Photo Delete Kaise Kare तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं बस आप सभी लोग हमारे आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare 2025
WhatsApp Se Profile Photo Delete Kaise Kare?
दोस्तों अब मैं आप लोगों को नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रॉपर तरीके से गाइड करूंगा WhatsApp Se Profile Photo Delete Kaise Kare मैं आपकी सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट भी ऐड करूंगा ताकि आप सभी लोग और बेहतर तरीके से सीख पाए तो बस आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को पड़े और फॉलो करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp Application को ओपन कर लेना है।

उसके बाद दोस्तों आप सभी लोगों को ऊपर की तरफ तीन डॉट का ऑप्शन नजर आएगा आप लोगों को सिंपली उसे पर क्लिक करना है।

अब यहां पर दोस्तों आपके सामने काफी सारे ऑप्शंस आ जाते हैं आपको लास्ट में एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Settings आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद दोस्तों आपको यहां पर ऊपर की तरफ आपकी Profile Photo जो भी अपने लगा रखी होगी वह देखने को मिल जाएगी आप उसे पर क्लिक करेंगे।

अब दोस्तों आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी आपकी Profile Photo के नीचे आपको Edit का Button देखने को मिलेगा जिस पर आप लोगों को क्लिक कर लेना है।

अब दोस्तों यहां पर आपको मल्टीप्ल ऑप्शन देखने को मिलेंगे मगर राइट साइड में आपको एक Delete का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर लेना है।

फिर दोस्तों आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगा Remove Profile Photo तो आपको इसमें दिए गए Remove के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही दोस्तों आप सभी लोग इन स्टेप्स को ध्यान से अपने WhatsApp के अंदर जाकर स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हैं तो आपको देखने को मिलेगा कि आपने जो भी Profile Photo लगाई थी इन ऑप्शन को फॉलो करने के बाद वह Remove हो चुकी है यानी कि Delete हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp Par Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe 2025
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम लोगों ने सीखा है WhatsApp Se Profile Photo Delete Kaise Kare मुझे उम्मीद है आप लोगों को पसंद आया होगा यदि आप लोगों का कोई डाउट है या क्वेश्चन है तो आप हमसे पूछ सकते हैं नीचे कमेंट बॉक्स आप सभी को दिया गया है आप कमेंट जरुर करें।
आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसके अंदर आपके भाई ने आप लोगों को बताया है WhatsApp Se Profile Photo Delete Kaise Kare आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर कर दें धन्यवाद।

Ashu Rajput (Tech Jatin) — Tech blogger & YouTuber with 6+ years of experience in WhatsApp, Instagram, Facebook, and mobile guides. Founder of Techjatin.in.
Gone yuvaraj