Call Aane Par Name Bolne Wala Setting 2025

नमस्कार दोस्तों मैं आप लोगों का दिल से स्वागत करता हूं अपने एक और शानदार आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में आपका भाई आप लोगों के लिए एक कमल की ट्रिक लेकर आया है जिसमें हम सीखेंगे Call Aane Par Name Bolne Wala Setting यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो बस आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहें।

दोस्तों अभी आपके Android Mobile Phone पर किसी का भी अगर Call आता है आपके घर वालों का आपके रिश्तेदारों का या फिर आपके किसी भी फ्रेंड का तो आपके मोबाइल फोन पर आपने जो भी Ringtone Set कर रखी है वह बजती है और उससे आपको पता चलता है कि आपके मोबाइल पर किसी का Call आ रहा है।

मगर हम जब इस सेटिंग को अपने Mobile Phone के अंदर Enable करेंगे तब आपको देखने को मिलेगा जब भी आपके मोबाइल पर कोई आपका दोस्त रिश्तेदार या घर में से कोई भी व्यक्ति आपके नंबर पर Call कर रहा है आपका मोबाइल फोन उसका नाम लेकर बोलकर बताया कि आपके मोबाइल फोन पर कौन कॉल कर रहा है।

और यह सेटिंग दोस्तों आज के समय में हर एक Android Mobile Phone के अंदर दी जाती है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल फोन पर Caller ID Announcement वाली सेटिंग को इनेबल कर पाते हैं ताकि कोई भी Call करें तो मोबाइल फोन उसका नाम Announcement करके बताएं कि किसका Call आ रहा है।

यदि दोस्तों आप लोग भी अपने मोबाइल फोन के अंदर Call Aane Par Name Bolne Wala Setting कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो ज्यादा आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बस आप सभी जिस तरह से इस आर्टिकल को अभी तक पढ़ रहे हैं ऐसे ही आखिर तक पढ़ते रहे तो चलिए आज के आर्टिकल को शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se 2025

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting?

दोस्तों अब आप सभी इस Setting को की Call Aane Par Name Bolne Wala Setting कैसे अपने मोबाइल में इनेबल करेंगे इसके लिए मैं आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट को लेकर नीचे पॉइंट टू पॉइंट आपको समझने वाला हूं कि आप इसे कैसे ऑन करेंगे तो लिए सीखते हैं।

दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में मौजूद सबसे पहले Google Phone Dialler App को खोल लेना है।

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting 2025


इसके बाद आपके सामने आपकी कॉल की हिस्ट्री दिखती है और ऊपर की तरफ तीन लाइन का ऑप्शन दिया गया है लेफ्ट साइड के अंदर आपको इस पर क्लिक करना है।

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting 2025


उसके बाद दोस्तों आपके सामने मल्टीप्ल ऑप्शन आ जाते हैं यहां पर आपको Setting का ऑप्शन देखने को मिल जाता है बस आप लोगों को इस Setting वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करना है।

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting 2025


अब यहां पर Google Phone Dialler की Setting ओपन हो चुकी है यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं आपको स्क्रॉल करके एकदम आखिरी में चले जाना है और दिए गए Caller ID Announcement के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting 2025


इसके बाद आपके दोस्तों यहां पर सबसे पहले नंबर पर ही Announcer Caller ID का ऑप्शन देखने को मिलता है जो कि यहां पर पहले से Never के ऊपर सिलेक्ट होता है आपको इसी पर क्लिक करना है।

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting 2025


उसके बाद दोस्तों यहां पर आप सभी को जैसे इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो काफी ऑप्शन मिलेंगे आपको यहां पर दिए गए Always के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting 2025

जैसे ही दोस्तों आप लोग इस Setting को Always के ऊपर सेलेक्ट कर देंगे तो उसके बाद आपके मोबाइल के अंदर यह वाली Setting On हो जाएगी अब आपके मोबाइल के अंदर किसी का भी कॉल आएगा तो आपका मोबाइल उसके नाम को Announce करके बोलकर बताया कि व्यक्ति का Call आ रहा है।

आप लोग मेरे बनाई गई Youtube Video देखकर सीखें – Call Aane Par Name Bolne Wala Setting

दोस्तों वैसे तो इस आर्टिकल के सहायता से मैंने आपको इस सेटिंग के बारे में प्रॉपर तरीके से बताया है Call Aane Par Name Bolne Wala Setting मगर अभी भी काफी लोग ऐसे होंगे जिन्हें समझने में दिक्कत हो रही होगी तो उन लोगों की सहायता के लिए मैं अपने Youtube Channel की Video नीचे ऐड कर रहा हूं आप वीडियो फॉर्मेट में देखकर भी सेटिंग के बारे में जान सकते हैं।

जैसे कि मैं आप लोगों के लिए हर एक आर्टिकल में अपनी Youtube Video ऐड करता हूं क्योंकि मैं आर्टिकल लिखता हूं इस वेबसाइट पर और लोगों के लिए Youtube पर Video भी बनाता हूं और मैं अपने यूट्यूब चैनल पर इस टॉपिक पर ऑलरेडी वीडियो बना रखा है जिसे मैं नीचे ऐड कर रहा हूं आप चाहे तो उसे भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare 2025

अंतिम शब्द।

दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप सभी लोगों को प्रॉपर स्टेप बाय स्टेप पूरी इनफार्मेशन दी है और अच्छे से गाइड किया है कि आप लोग अपने मोबाइल के अंदर Call Aane Par Name Bolne Wala Setting कैसे कर सकते हैं यदि आपके दिमाग में या मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो नीचे कमेंट बॉक्स आपके लिए दिया गया है कमेंट करके पूछ सकते हैं आपके कमेंट का आपको जल्दी रिप्लाई मिल जाएगा।

आशा करता हूं दोस्तों मेरे द्वारा दी गई इस आर्टिकल के अंदर इनफॉरमेशन की Call Aane Par Name Bolne Wala Setting कैसे इनेबल करें आप लोगों ने पढ़ी होगी और आपको पसंद आई होगी यदि पढ़ने में मजा आया हो और कुछ नया सीखा हो तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करके हमारा मनोबल जरूर बढ़ाएं वेबसाइट पर आने के लिए आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।

Leave a Comment