नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है आज के हमारे एक और शानदार आर्टिकल में आज हम जानने वाले हैं Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है और उसे पर एड्स बहुत ज्यादा आती हैं तो उन्हें आप कैसे बंद करेंगे यह आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
दोस्तों आज के समय में 70% लोगों के पास एक Android Smartphone है चाहे वह सस्ता हो या फिर महंगा मगर सभी डिवाइस के अंदर हमें एक बड़ा Problem देखने को मिल जाती है कि मोबाइल के अंदर हमें Ads बहुत ज्यादा दिखती हैं जिनसे हम परेशान हो चुके हैं और सोच रहे हैं उन्हें बंद करने का रास्ता कौन सा है।
तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा आप अपने मोबाइल फोन के अंदर एक Setting को On करके मोबाइल डिस्प्ले पर आने वाली बिना मतलब की Ads को काफी आसानी से बंद कर सकते हैं और हर एक मोबाइल फोन के अंदर यह सेटिंग पहले से ही मौजूद होती है बस इस सेटिंग का हमें इस्तेमाल सही तरीके से करना आना चाहिए।
यदि आप भी उसे Settings के बारे में जानना चाहते हैं और अपने मोबाइल फोन पर आने वाली Ads को Block करना चाहते हैं यानी कि बंद करना चाहते हैं तो बस आप लोगों को इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है और आप भी अपने मोबाइल पर आने वाली Ads को Block कर पाएंगे चाहे वह वीडियो ऐड हो या फिर डिस्प्ले एड हो आप उसे बंद कर पाएंगे।
दोस्तों यदि आप सही तरीके से जाना चाहते हैं Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare तो केवल आप लोग हमारे आज के आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े और मेरे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स इस आर्टिकल में अपने स्मार्टफोन में फॉलो करें और आप भी Ads को ब्लॉक करना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़े: WiFi Ka Password Kaise Pata Kare Phone Me 2025
Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare?
दोस्तों अब मैं आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट को लगाकर नीचे हिंदी में सरल तरीके से बताऊंगा Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare बस आप लोग नीचे दिए गए पॉइंट्स को अच्छे से पढ़ें और स्क्रीनशॉट से समझे और सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर Setting को आप लोगों को अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है।

उसके बाद ऊपर की तरफ आपको एक Search Icon देखने को मिल जाता है आपको उसे आइकन पर क्लिक कर लेना है।

इसके बाद दोस्तों यहां पर आप लोगों को अपने मोबाइल के अंदर DNS लिखकर सर्च कर लेना है।

अब यहां पर दोस्तों आपको Private DNS का एक ऑप्शन दिख जाएगा बस आपको अपने मोबाइल में इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसके बाद दोस्तों आप लोगों को यहां पर एक सेटिंग दिखाई देगी जिसका नाम है Specified DNS बस आपको इसके ऊपर क्लिक कर लेना है।

दोस्तों अब आपको उसके नीचे एक सेटिंग दिख जाएगी DNS Address बस आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

इस बॉक्स के अंदर दोस्तों यहां पर आपके मोबाइल फोन के अंदर कुछ भी लिखा हुआ मिल सकता है उसे हटाकर आपको DNS.adguard.com यह लिखकर से कर देना है।

जैसे ही दोस्तों आप लोग अपने मोबाइल फोन के अंदर इस Settings को अच्छे से On कर देते हैं और URL को चेंज करके जो URL मैंने दिया है उसे डाल देते हैं तो आपको देखने को मिलेगा आपके मोबाइल फोन पर आने वाली अधिकतर ऐड ब्लॉक हो चुकी हैं।
मेरी बनाई गई Youtube Video देखकर आप लोग सीखें – Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare
दोस्तों वैसे तो मैं आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन शॉट लगाकर और लिखकर हिंदी में बढ़िया तरीके से पॉइंट टू पॉइंट समझा दिया है Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare यदि बेहतर तरीके से जानना है तो आप नीचे दी गई वीडियो यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं।
जैसे कि आप लोगों को मैं हर आर्टिकल के अंदर बताता हूं आपका भाई Youtuber पर भी है और Youtube पर भी काम करते हैं तो आप लोगों के लिए और जो Video देखना पसंद करते हैं उनके लिए मैं इस टॉपिक पर Youtube पर वीडियो अपलोड कर रखा है जिसे मैं नीचे ऐड कर रहा हूं और आप लोग भी उसे देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Delete Photo Wapas Kaise Laye Mobile Se 2025
अंतिम शब्द।
दोस्तों मुझे उम्मीद है हमारा आज का आर्टिकल जिसमें आप लोगों के साथ आपके भाई ने बढ़िया एकदम स्टेप बाय स्टेप शेयर किया है Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare आप लोगों को सही तरीके से समझ में आ गया होगा यदि समझ ना आया हो तो आप लोग नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी हमसे अपनी प्रॉब्लम्स पूछ सकते हैं।
मैं आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल आप लोगों को बढ़िया लगा होगा यदि बढ़िया लगा हो तो आपसे निवेदन करूंगा आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर करके हमारा मनोबल जरूर बढ़ाएं पढ़ने के लिए वेबसाइट पर विकसित करने के लिए दिल से धन्यवाद।

Ashu Rajput (Tech Jatin) — Tech blogger & YouTuber with 6+ years of experience in WhatsApp, Instagram, Facebook, and mobile guides. Founder of Techjatin.in.